कुचायकोट के आलसी बीडीओ को अफसरों के बीच कलेक्टर ने लताड़ा!

kuchaykoteगोपालगंज। बार-बार निर्देश के बाद भी फसल क्षति अनुदान वितरण में लगातार सुस्ती बरतने के मामले में कटेया के बीडीओ से जिलाधिकारी ने जवाब तलब किया है। अलावा इसके कई बीडीओ को बैठक के दौरान कड़ी फटकार मिली। जिलाधिकारी जयनारायण झा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अविलंब किसानों के खाते में अनुदान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि कटेया प्रखंड में फसल क्षति अनुदान वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने पाया कि प्रखंड के सिर्फ दो पंचायतों में अनुदान की राशि का वितरण किया गया है। जबकि इस प्रखंड में पर्याप्त राशि काफी पूर्ण ही उपलब्ध कराई गई है। अलावा इसके जिलाधिकारी ने विजईपुर प्रखंड की भी स्थिति पर असंतोष प्रकट किया। बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंडों में असर्वेक्षित भूमि को लेकर अनुदान वितरण को लेकर भी जिलाधिकारी ने नया दिशानिर्देश जारी करते हुए राशि का भुगतान किसानों के खाते में करने का निर्देश दिया। बैकुंठपुर प्रखंड के 22 में से मात्र 11 पंचायतों में राशि का वितरण होने पर भी जिलाधिकारी ने बीडीओ का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव तथा एसडीओ रेयाज अहमद खां के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ मौजूद थे।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com