जहां भय का साम्राज्य है, वहीं नहीं जाती सीआरपीएफ

jamui crpfनिरंजन उपाध्याय. बिहार कथा
चंद्रमंडीह.जुमई। शहरों की सैर करने में सबको मन लगता है मगर पहाड़ के तलहटियों के बीच रहने वाले लोगों की जान तलहटियों पर रखकर करने वाले लोगों के बीच फ्लैग मार्च नहीं किया जाता है। ऐसे तो पकड़ धड़ अभियान या कुछ घटना घटने पर सीआरपीएफ के जवान बड़े-बड़े पदाधिकारियों के साथ पहाड़ के कंद्राओं में बसे आदिवासी और बनवासियों के बीच जाते तो है मगर उनके दिल में बसे भय का माहौल को निकालने में सक्षम नही हो पा रहे है। यदि सीआरपीएफ के जवान अति अत्याधुनिक हथियार से लैस है तो लोगों के बीच जाकर भय को दूर करना होगा तभी तो लोगों के बीच शांति व्यवस्था कायम रह सकती है। चकाई में एक सौ से अधिक की संख्या में सीआरपीएफ के जवान प्रतिदिन फ्लैग मार्च करते देखे जाते है, लेकिन जहां लोगों को भय सताती है, वहां पर सीआरपीएफ के जवान नहीं पहुंचते है। इधर सीआरपीएफ के एसआई डीबी भोज के नेतृत्व में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु चकाई की सड़कों पर बराबर फ्लैग मार्च करते देखा जाता है।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com