पान के साथ मुफ्त में कंडोम

condom
पटना।
नंदलाल साह बिहार में कटिहार जिले के फल्का बाजार में पान की दुकान चलाते हैं। साह पान की दुकान से ही लोगों को एड्स और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए बिल्कुल नया तरीका अपनाया है। इनकी दुकान पर जो भी ग्राहक पान के लिए आता है उसे मुफ्त में कंडोम देते हैं। नंदलाल हर एक पान के साथ एक कंडोम ग्राहक को मुफ्त में देते हैं।
नंदलाल ने कहा, कंडोम आॅफर के कारण लोगों का दुकान के प्रति आकर्षण बढ़ा है और साथ में बढ़ती आबादी के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहा हूं। करीब 40 साल के साह ने कहा, आबादी पर नियंत्रण के लिए मेरी यह छोटी सी कोशिश और योगदान है। कुछ एनजीओ, मेडिकल प्रतिनिधि और अन्य लोग मुझे मुफ्त में कंडोम मुहैया करा रहे हैं। लेकिन कई बार मुझे कंडोम खरीदना पड़ता है क्योंकि एनजीओ और मेडिकल प्रतिनिधि मुहैया नहीं करा पाते। फ्री कंडोम से मेरे पान धंधे को भी गति मिली है। कई तो ऐसे लोग हैं जो कंडोम के लिए  केवल पान खरीदने आते हैं। मैंने 300 महिलाओं को भी नसबंदी कराने के लिए राजी कर लिया है। बिहार देश के उन राज्यों में से है जहां की आबादी सबसे घनी है। बिहार सरकार भी बेशुमार बढ़Þती आबादी को काबू में करने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है। इसमें बाल विवाह को रोकने और फैमिली प्लानिंग जैसे कार्यक्रमों पर जोर दिया जा रहा है।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com