Hathua student vandit raj selected for sainik school

 
 

हथुआ के वंदित राज का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

हथुआ के वंदित राज का सैनिक स्कूल में हुआ चयन बिहार कथा, हथुआ/गोपालगंज। आरडीएस इंटरनेशनल स्कूल बरवा कपरपुरा के छात्र वंदित राज का चयन ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021 में वर्ग 6 के लिए हुआ है। वंदित के पिता हथुआ बीआरसी के संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार व माता शिक्षिका मीना देवी वंदित की इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरडीएस इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों के सानिध्य व मार्गदर्शन में रहकर वंदित ने सफलता प्राप्त की है। स्कूल के संचालक ऋषिकेश कुमार सिंहRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com