बाढ़ से रूका समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू
समस्तीपुर. बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ के कारण बंद पड़ी रेल सेवा आज से शुरू कर दी गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट-थलवारा के बीच बनी पुल संख्या-16 पर बाढ़ के पानी के कारण पिछले 15 दिनों से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद था। उन्होंने बताया का बाढ़ का पानी कम होने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि इस रेलखंड पर आज से गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, 14674 शहीद एक्सप्रेस और 19156 साबरमती एक्सप्रेस के परिचालन की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेगी। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ के कारण ट्रेन सेवा बंद होने से केवल यात्री सेवा से प्राप्त होने वाली आय में करीब 15 करोड़ रुपये की कमी आई है।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed