सीवान-गोपालगंज को छोड़ बिहार के 18 शहरों को मॉडल शहर के रुप में विकसित करने की योजना

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. समस्तीपुर. बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने आज कहा कि राज्य के 18 शहरों को मास्टर प्लान के तहत मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री हजारी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के 18 चयनित शहरों को मॉडल शहर बनाने के उद्देश्य से सूची तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मास्टर प्लान योजना की मंजूरी देने के बाद इन शहरों को मॉडल शहर बनाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के तहत जिन जिलों का चयन किया गया है उनमें राजधानी पटना के अलावे समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, आरा , बिहारशरीफ , छपरा ,बेगूसराय, कटिहार, दरभंगा, राजगीर, मसौढ़ी ,सासाराम ,सहरसा ,पूणियां, अररिया, बेतिया और किशनगंज शामिल हैं। मजेदार बात यह है कि इसमें सीवान और गोपालगंज का नाम नहीं है.






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com