बिहार के ऋषि कुमार के सिर पर लगी गोली, फिर भी दो आतंकियो को किया ढेर
रमेश तिवारी
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में गुरुवार तड़के सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले सेना के बहादुर जवान ऋषि थे। बिहार के ऋषि हमले के वक्त फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट के गनर ऋषि कुमार ड्यूटी पर थे। उन्होंने आतंकवादियों को अपनी ओर आते देखा तो करीब आने का इंतजार किया। फिर वह आतंकवादियों से भिड़ गए। ऋषि के सिर पर गोली चली, लेकिन सिर पर बुलेट प्रूफ पट्टे के कारण वह बच गए। हालांकि इसके असर से वह गिर गए। फिर वह तुरंत संभले और तुरंत दो आतंकवादियों को मार गिराया। गोला-बारूद की कमी होते ही वह बंकर से बाहर निकल आए और मारे गए आतंकवादी के हथियार को लेने की कोशिश की। हालांकि तीसरे आतंकवादी ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और बचकर भागने में सफल रहा। ऋषि कुमार बिहार के आरा से हैं और 8 साल से सेना में हैं। अभी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार तड़के सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के आर्टिलरी बेस को निशाना बनाया था। इस हमले में कैप्टन समेत सेना के तीन जवान शहीद हो गए वहीं पांच जवान घायल हो गए।with thanks from NBT
Related News

सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More

भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed