बाइक से बकरी को लगी बुजुर्ग की गला काटकर कर हत्या
मुजफ्फरपुर। लोगों के अंदर इंसानियत किसी कदर गिर चुकी है इसकी ताजा तस्वीर मुजफ्फरपुर के भिलाईपुर महादलित टोले से सामने आयी है। जहां बाइक से बकरी को ठोकर लगने पर लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स की गला काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वैशाली जिले का रहने वाला राम नवीन सिंह का थ्रेसर कुछ दिनों से टरवां गांव में चल रहा था। वो बाइक से डीजल लाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान भिलाईपुर महादलित टोले के पास बाइक से एक बकरी के बच्चे को ठोकर लग गयी। जिसके बाद महादलित टोले के लोग आक्रोशित हो गये। उन लोगों ने पहले बाइक सवारों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बाइक चलाने वाले राम नवीन सिंह की तेज धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, दूसरे शख्स को इतना पीटा की वो अधमरा हो गया। जिसका इलाज मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चल रहा है।
घटना से आक्रोशित आसपास के लोगों ने महादलित टोले पर हमला बोल दिया। घरों में जमकर तोडफोड़ की। सामान को सड़क पर फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद 50 से अधिक परिवार पुरूष, बच्चे व महिला सहित टोले को छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पारू, देवरिया, सरैया, कथैया व करजा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही है। पुलिस ने हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed