दूसरे दिन भी हड़ताल पर रही आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका
सिवान दरौदा बिहार राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को मढ़ौरा के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविका-सहायिकाओ ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताला बन्दी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी। दो दिन पूर्व ही मढ़ौरा बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर पर सेविका-सहायिकाओं ने बैठक कर अपनी मांगो के समर्थन मे हडताल को सफल सफल बनाने का निर्णय लिया था । हड़ताल की सुचना आवेदन के माध्यम से वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई थी । अपनी 16-सूत्री मांगों को लेकर सभी सेविका-सहायिका आंगनवाड़ी केंद्रों पर तालाबंदी कर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गई है। इस सम्बन्ध में मढ़ौरा आगनवाडी सेविका-सहायिका अध्यक्षा वेणु मीनाक्षी ने बताया कि 24 से 26 मार्च तक केंद्रों पर तालाबंदी रहेगी तथा 27 से 31 मार्च तक परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र समर्पित किया जायेगा। 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर धरना एवं मांग पत्र समर्पित के साथ ही 10 अप्रैल को जिला मुख्यालय में जेल भरो अभियान के तहत धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने का कर्यक्रम तय किया गया है । अपनी मांगो के समर्थन मे चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम निर्धारित है । हमलोंगों की मांग को सरकार जब तक नहीं मान लेती है तबतक हम अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed