रंगदारी देने में किसान ने किया इंकार तो लूट ली सरसो की फसल

कटिहार। एक तरफ प्राकृतिक आपदा का मार झेल रहे किसान जैसे-तैसे खेती करते हैं, उसपर भी अगर बदमाशों की नजर पड़ जाये तो वो कहां जाये। ऐसा ही एक वाकया मनिहारी थाने के दियारा इलाके के सामने आयी है। बदमाशों ने किसान से रंगदारी के पांच लाख रुपए मांगे। जब किसान इसे देने में असमर्थता दिखायी तो बंदूक के बल पर तिलहन की फसल लूटकर ले गये। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो जान से जाओंगे। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खेतों में लहलहाती सरसों की फसल पर किसान तपन सिंह से पांच लाख की रंगदारी की मांग की और जब किसान ने इसे देने में असमर्थता दिखायी तो बन्दूक के बल पर अपने गुर्गों के साथ जबरन फसल लूट चलते बने। पीड़ित किसान तपन सिंह ने बताया कि बदमाश मोहन ठाकुर और उसके गुर्गों ने वारदात को अंजाम दिया है।
इधर, पीड़ित किसान तपन सिंह एसडीएम अरुण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा के पास पहुंच न्याय की गुहार लगाई। वहीं, मनिहारी एसडीएम अरुण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए बदमाश मोहन ठाकुर और अन्य के खिलाफ संबंधित थाने को कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसके बाद मनिहारी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com