छपरा के डीएम की डॉक्टर बीवी के चार लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

कटिहार biharkatha.com । सारण डीएम दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी के आवास से चोरों ने चार लाख के जेवरात और एलईडी टीवी की चोरी कर ली है। जानकारी के अनुसार जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उस समय डीएम की पत्नी शहर से बाहर थीं। बता दें कि डॉ शिखा रानी के पति दीपक आनंद इस समय सारण के डीएम हैं और शिखा कटिहार मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा हैं और कटिहार में रहकर पढ़ाई करती हैं। दरअसल, जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में कटिहार के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्दार्थ मोहन जैन के सरकारी आवास के सामने सड़क के विपरीत डॉ शिखा रानी के सरकारी क्वार्टर से बीते 17 दिसंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस वारदात में चोरों ने करीब चार लाख के जेवरात और महंगे एलईडी टेलीविजन पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय डॉ शिखा रानी जिले के बाहर थीं। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब डॉ शिखा रानी सोमवार को कटिहार पहुंची और अपने स्तर से पता करने में असफल रहने के बाद स्थानीय पुलिस थाने की शरण ली।
पुलिस ने डॉ शिखा रानी के पति और सारण जिला पदाधिकारी डॉ दीपक आनंद के ड्राइवर मनोरंजन कुमार भारती के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने डॉ शिखा रानी के आवास पर तैनात बिहार होमगार्ड के जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि घटनास्थल से कटिहार जिला पदाधिकारी और जिले के अन्य उच्च पदाधिकारियों के सरकारी आवास भी महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है। चोरी के इस हाई प्रोफाइल मामले में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com/



(Next News) »



Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com