JIO सिम के बाद रिलायंस का एक और धमाका, अब कंपनी 1500 में देगी 4G फोन

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से रिलायंस जियो अपने मुफ्त 4जी डाटा देने की वजह से खबरों में बना हुआ है। अब कंपनी जल्द ही सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन की कीमत महज 1500 रुपये हो सकती है। मात्र 1500 रुपये में 4जी फोन उपलब्ध कराने का उद्देश्य लोगों को कम से कम कीमत में 4जी फोन व डाटा उपलब्ध कराने का है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 4जी फोन एक फीचर फोन होगा। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी स्प्रेडट्रम 9820 प्रोसेसर दे सकती है।मालूम हो कि रिलायंस जियो सिम सितंबर माह में लॉन्च हुआ था। तभी से कंपनी इसे ग्राहकों को मुफ्त में 4जी डाटा उपलब्ध करा रही है। मोबाइल उपभोक्ता को जियो सिम में 31 दिसंबर, 2016 तक फ्री में डाटा मिलेगा।
Related News

सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More

भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed