याकूब की फांसी रोकने आधी रात सुप्रीम कोर्ट को जगाने वाले प्रशांत भूषण करेंगे शहाबुद्दीन के बेल के खिलाफ अपील

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली/पटना। भागलपुर जेल से रिहा हुए पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन के अभी 24 घंटे से कुछ ज्यादा ही समय हुए होंगे कि अब उनकी जमानत के खिलाफ आवाज उठने लगी है. इन आवाजों में सबसे मुखर आवाज उठायी है सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने. प्रशांत ने ट्वीट करके अपना इरादा जाहिर किया, उन्होंने ट्वीट किया यह शर्मनाक है कि इतने गंभीर आरोप के बाद भी उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दिया. उनकी जमानत रद्द करने के लिए वो सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. प्रशांत भूषण ने इस संबंध में जानकारी दी है कि किसी व्यक्ति ने फोन कर उनसे मदद की गुहार लगायी है और वो इस मामले में उसकी मदद जरूर करेंगे. प्रशांत भूषण ने हाईकोर्ट के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया उन्होंने कहा कि उन पर जिस तरह के गंभीर आरोप है उन्हें जमानत बिल्कुल नहीं दी जानी चाहिए. प्रशांत भूषण ने इशारों में कहा कि संभव है कि शहाबुद्दीन को बाहर निकालने में किसी तरह की मदद की गयी हो लेकिन इस बार में वो कुछ भी साफ कहने से बचते रहे.
प्रशांत इस तरह के मामलों को लेकर पहले भी खड़े रहे हैं. 2 जी घोटाला समेत कई घोटालों पर उन्होंने खुलकर पक्ष रखा है. इसके अलावा अपनी 15 साल की वकालत के दौरान वे 500 से अधिक जनहित याचिकाओं पर जनता की तरफ से केस लड़े हैं. हाल में ही प्रशांत तब विवादों में आये जब याकूब मेमन की फांसी के फैसले पर पुर्नविचार के लिए उन्होंने आधी रात को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब शहाबुद्दीन की जमानत के विरोध में प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com