ट्रांसफार्मर नहीं लगने से लोगों ने किया हंगामा
दो माह से आश्वासन दे रहे अधिकारी
हसनपुरा ( सीवान). प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में विभाग द्वारा जले ट्रांसफार्मर दो माह बाद भी नही लगाये जाने से क्षुब्ध उसरी बुजुर्ग के सैकङों उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को उसरी बाजार में घंटों यातायात बाधित कर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि दो माह पहले एसडीओ उमा शंकर कुमार व जेई रंजित कुमार देव ने लोगों को आश्वासन दिया कि पूरे बाजार का जर्जर तार व खंभे बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा लेकिन तार व खंभे तो बदल दिये गये लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया, दूरभाष पर संपर्क करने पर आज कल कहकर टाल देते है. वही उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले 19 जनवरी 11 को हमलोग जेई सीवान को एक सौ केवीए का जला ट्रांसफार्मर जिसमे 60 फिसदी तैल के साथ जमा किया लेकिन विभाग 63 केवीए बताकर एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर देने को कह रही है जबकि 160 से अधिक उपभोक्ता है. इस बाबत एसडीओ उमा शंकर कुमार ने बताया कि उस गांव का गली-गली का जर्जर तार और खंभे को बदलवाया, गांव के लोग हंगामा करते है गलत बात है हम उनके ही काम में लगे है, प्रोजेक्ट कन्सेट को लेकर थोङा विलंब हुआ है हम एक अगस्त को ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिये थे, लेकिन हरहाल में आज ही एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लग जायेगा. इस मौके पर हंगामा करने वालों में प्रकाश गुप्ता, राजेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, जनक प्रसाद, मनीष कुमार, धनंजय कुमार, सोनेलाल गुप्ता, संजय प्रसाद, शत्रुध्न प्रसाद, मुकेश कुमार, दीनानाथ प्रसाद,पप्पु कुमार, छठुलाल प्रसाद, भूवर, विक्की आदि शामिल थे.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed