मकई के खेत में फंसा दो करोड़ का स्प्रिट लदा ट्रक, बिहार में जा रहा था अवैध शराब बनाने
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
देवरिया। देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में शुक्रवार की रात मक्के के खेत में संयोग से फंस गए एक ट्रक से 15 ड्रम में दो करोड़ रुपए की स्प्रिट पकड़ी गई है। यह स्प्रिट अवैध शराब बनाने के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। बिस्किट के गत्तों को ऊपर रखकर ड्रमों को छिपाने की कोशिश की गई थी। ट्रक, रात लगभग 11 बजे नारायनपुर-गढ़रामपुर मार्ग पर मुड़ीकटवा नहर के पास मक्के के खेत में फंस गया। आवाज सुनकर गांववाले वहां जुट गए। उनके आने पर ट्रक पर बैठे बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग गए। गांववालों ने बे्रड और बिस्किट के गत्ते उतारना शुरू कर दिया। नीचे ड्रम में स्प्रिट भरी दिखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आस-पास जांच की तो गन्ने के खेत में भी तीन ड्रम स्प्रिट मिला। ट्रक के अंदर से टोल टैक्स की पर्ची भी मिली। शनिवार सुबह मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने स्प्रिट की कीमत दो करोड़ बताई।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed