सिवान : जिस स्कूल ने दिए बिहार को सबसे पावरफुल आईएएस, वहीं छेड़ी जा रही लड़कियां

eve teasing in siwanराजेश कुमार राजू 
सिवान। बिहार में शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं। बावजूद इसके आज तक बिहार में शिक्षा की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। ताजा मामला है बिहार के गृह सचिव आमिर शुभानि के गृह प्रखंड के उस स्कूल का है, जहां कभी खुद गृह सचिव ने अपनी शिक्षा ग्रहण किए थे। आज वो स्कूल बदहाल स्थिति में है। यहां बच्चे खौफ में पढ़ाई करने को मजबूर है। क्षेत्र के सबसे पुराने जीएम हाईस्कूल की हालत यह है कि विद्यालय का नाम तक भी अंकित नहीं है। यहां स्कूल में लगभग चार हजार बच्चे हैं, लेकिन यहां सिर्फ 200 पेयर टूटे-फूटे बेंच है। वहीं, जब अगर बारिश हो जाएं तो बच्चों को एक ही कमरे में बैठना पड़ता है। दरअसल, इस स्कूल में कम संसाधन में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधक ने स्कूल के पूरे टाइम को दो भागों में बांट दिया गया है और छात्र-छात्राओं को भी दो भागों में बांट दिया गया है। सुबह के चार घंटे बच्चे स्कूल आते है और दोपहर के चार घंटे बच्चियों को पढ़ाया जाता है।

है बिहार के गृह सचिव आमिर शुभानि

है बिहार के गृह सचिव आमिर शुभानि

छात्राओं के साथ होती है छेड़खानी
सिवान के इस विद्यालय के बाहरी गेट के पास एक अधूरा स्टेडियम है, जो विगत दस सालों से आज तक नहीं बन पाया और उस स्टेडियम के सभी रूम खुले हुए है, जिस कारण उसमें लोग डेरा बना चूके है, जो स्कूल की बच्चियां स्कूल आती हैं तो उनके साथ छेड़खानी भी करते है, जिस कारण यहां अनहोनी का डर बना रहता है। बच्चों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक से कि लेकिन आज तक कोई समाधन नहीं निकला है।
प्राचार्य ने बताया कि सैकड़ों बार शिक्षा विभाग को स्कूल की बदहाल स्थिति पर पत्रचार किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। वहीं स्कूल की बच्चियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की जाती है उससे कभी भी अनहोनी हो सकती है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com