8 दबंगों ने महादलितों पर फेंका तेजाब
अररिया.सड़क निर्माण को लेकर कुछ दबंगों का कथित तौर पर महादलितों से विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने करीब छह लोगों पर तेजाब फेंक कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि पुलिस ने चार दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक नरपतगंज के फतेहपुर में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर दबंगों व महादलितों में पहले तूतू-मैंमैं हुई और विवाद बढ़ने के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दबंगों ने महादलितों पर तेज़ाब फेंक दिया। दबंगों का कहना था की जहाँ पीसीसी सड़क निर्माण होने वाला है वह उनकी निजी ज़मीन है। जबकि महादलितों का कहना था कि वर्षों से यह लोगों का संपर्क पथ है, इसलिए सड़क बननी चाहिए।
घायलों लोगों में गीता देवी, आनंदी ऋषिदेव, दुलारी देवी, नागेश्वर ऋषिदेव, पवन, बुदनी देवी, मीरा देवी व चेतु ऋषिदेव शामिल हैँ। इनमें गीत व आनंदी को बेहतर इलाज़ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर की है। इसमें चार लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार लोगों में सुरेन्द्र ठाकुर, अमित ठाकुर, सुमित व अमरजीत ठाकुर शामिल है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed