पटना। जल्द से जल्द अमीर बनने की चाहत में चार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बुधवार को पटना में चारों बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) से पैसे लूटकर चारों भाग रहे थे। लोगों ने उनका पीछा किया और एक लुटेरे को पकड़ लिया। उग्र लोगों ने लुटेरे जितेंद्र को बेरहमी से पीटा फिर हाथ काट दिया।
संतोष को नहीं थी गोली की परवाह
जितेंद्र को पकड़ने में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार की अहम भूमिका थी। लूट के बाद अपराधी गोली चलाते हुए भाग रहे थे। संतोष बिना डरे उनका पीछा कर रहा था। उसने दूर तक दौड़ाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया। अपराधियों ने उसे गोली मारने की कोशिश भी की, लेकिन संतोष ने हिम्मत नहीं हारी।
बिजली बिल से आरोपियों के घर पहुंची पुलिस
जितेंद्र की जेब से मिले बिजली बिल के जरिए पुलिस आरोपियों के घर तक पहुंच गई। बिजली बिल झलक यादव के नाम पर है जो धनौत के रहनेवाले हैं। पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि झलक के घर के एक हिस्से में जितेंद्र उसके तीन साथी किराये पर रहते हैं। चारों मजदूरी का काम करते हैं।
भागे लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
घटना की सूचना पाकर एसएसपी मनु महाराज सिटी एसपी राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे। दोनों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। दीवार पर फायरिंग के निशान मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग से यह गोली दीवार पर लगी। एसएसपी सिटी एसपी उन गलियों से भी गए जहां से अपराधी भागे थे। एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
इलाके से अच्छी तरह वाकिफ थे बदमाश
बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट करने बदमाश पैदल ही आए थे। लुटेरे भागे भी पैदल ही। भागते हुए तीन बदमाश एक रास्ते से, जबकि चौथा दूसरे रास्ते से भागा, जिसे उफरपुरा के निकट ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सभी बदमाश जिस तरह भागे, इससे यह प्रतीत होता है कि वह पूरे इलाके से अच्छी तरह से वाकिफ थे। ग्राहक सेवा केंद्र के बगल में ही स्थित एक घर में चारों पेंटर और मजदूर का काम करते थे। तीन दिन पहले लूट की प्लानिंग की थी। लूट से पहले तीनों ने बैंक की रेकी भी की थी।
लुटेरे को पकड़ने के बाद लोगों ने क्या किया…
– गुस्साए लोगों ने लुटेरे को पहले जमकर पीटा। फिर तेज धार वाले हथियार से उसकी कलाई काट दी
– बदमाश गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ
– पकड़े गए बदमाश की पहचान जीतेंद्र पंडित के रूप में हुई है
– उसके पास से लूट के 1.5 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। बदमाशों ने बैंक से कुल 2.5 लाख रुपए लूटे थे
पुलिस ने क्या किया?
– घटना की इन्फॉर्मेशन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बदमाश को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया
– अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके हाथ की हड्डी और नसें कट गईं हैं
– एसएसपी मनु महाराज ने कहा, पकड़े गए बदमाश से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है
from bhaskar.com
Comments are Closed