माशूका की फरमाइश पूरी करने बैंक से लाखों लूटे

Image Loading

मनीष भारतीय.मोतिहारी.जिले के गोविंदापुर में उत्तर बिहार बैंक से फायरिंग कर दिन दहाड़े तीन लाख 36 हजार रुपये लूटने वाले गिरोह के बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं। घटना के छह दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के बदमाशों में तुरकौलिया के मोहम्मद कयामुद्दीन,माधोपुर के मैसर आलम,अनिल कुमार,अमवा के रविराज , मठ लोहियार के राज कुमार पटेल व प्रिंस पटेल शामिल हैं। ये सभी 20 से 25 वर्ष के हैं। एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि यह गैंग अबतक पूर्वी चंपारण जिले में डकैती और लूट की दस घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें पिछले 5 नवंबर को मधुबन के मिर्च कारोबारी से 4 लाख की लूट, 24 नवंबर को शहर के छतौनी में गैस एजेंसी से 24 हजार की लूट और बैंक के कैशियर से 150 एटीएम और 6 हजार की लूट की घटनाएं शामिल हैं। एसपी ने बताया कि पहले कयामुद्दीन और रविराज पकड़ीदयाल में हथियार के साथ धरे गए।ये दोनों बाइक से कहीं क्राइम करने जा रहे थे।इन दोनों से पूछताछ से ही गैंग का खुलासा हुआ।

ब्रांडेड कपड़ों और महंगी शराब के शौकीन-
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि सभी बदमाश ब्रांडेड कपड़े, महंगे जूते, मोबाइल,बाइक और शराब के शौकीन हैं।बदमाशों के कई कई गर्ल फ्रेंड भी हैं।जिन्हें लूट व डकैती के पैसे से ये महंगे गिफ्ट देते थे।पुलिस के अनुसार सभी बदमाश संभ्रांत परिवार के बिगड़ैल लड़के हैं।जो ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए अपराध कर रहे थे।
बैंक लूटने से पहले जमकर उड़ाये थे दारू और मीट
एसपी ने बताया कि बदमाशों ने गोविंदापुर बैंक को लूटने की योजना चार दिन पूर्व ही बना ली थी।सभी ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी भी की थी।फिर घटना के दिन सभी बदमाश अरेराज में जुटे।जहां सभी ने मीट खाने के बाद छक कर शराब पी।फिर नशे में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया।
भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद-
बदमाशों के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल,5 देसी पिस्टल,3 कारतूस,4 बाइक और 12 मोबाइल बरामद किये हैं। from livehindustan.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com