सगी मां ही करवाती थी बेटी से गंदा काम
पटना : समाज में अब रिश्ते भी सुरक्षित नहीं है. एक मां अपनी ही बेटी के जान की दुश्मन बनी है. मां अपनी नाबालिग बेटी को गलत काम करने के लिए दबाव बनाती है और विरोध करने पर कई बार मारपीट भी की. मां के अत्याचार पर पिता भी डर से मौन साधे हुए हैं. दादा-दादी ने किसी तरह बीच-बचाव किया और पोती को राजस्थान के वनस्थली में प्लस टू में नामांकन करा दिया. वह अभी 11वीं की छात्रा है. उसका घर कंकड़बाग थाने की पीसी कॉलोनी इलाके में है, लेकिन उसके साथ किसी तरह की मारपीट न हो, इसके लिए उसे दादा-दादी ने अपने राजाबाजार आवास पर ही रहने की व्यवस्था कर दी. लेकिन जैसे ही वह नवंबर के पहले सप्ताह में छुट्टी में घर लौटी, तो उसे वापस स्कूल लौटने से मना कर दिया गया. इसके बाद उसे घर से निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया. इतना ही नहीं, स्कूल में भी मना कर दिया गया. छात्रा किसी तरह से राजाबाजार के दादा-दादी के घर से शुक्रवार को निकली, लेकिन उसके पास पैसे तक नहीं थे. सो वह पैदल ही पूछते-पूछते एसएसपी विकास वैभव के कार्यालय पहुंच गई. जहां उसने अपनी मां के खिलाफ लिखित शिकायत की. शिकायत में लड़की ने बताया कि उसकी मां का कई लोगों से गलत संबंध है और वह भी उसे गलत काम के लिए दबाव डालती है. उसे जब पता चला, तो उसने विरोध किया. उसके साथ मारपीट की गई. दादा-दादी ने नामांकन कराया, लेकिन मां के दबाव के बाद अब उसे फिर स्कूल नहीं भेजा जा रहा है. उसकी शिकायत पर एसएसपी ने शास्त्री नगर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में छात्रा ने बताया कि उसकी मां के डर से कोई भी रिश्तेदार भी नहीं बोलता है. उसके रिश्ते में दादा डीएसपी ंहै, लेकिन वे भी कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं लड़की की शिकायत पर एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी तथा बच्ची को इनसाफ मिलेगा. from prabhatkhabar.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed