सिवान के लाल ने फहराया परचम

सिवान के भगवानपुर प्रखंड के बनपुरा गांव के शिवम ने ए आर ओ की परीक्षा में बिहार में टॉप किया है।पटना उच्च न्यायालय द्वारा प्रति वर्ष एडवोकेट आन रिकॉर्ड की परीक्षा आयोजित की जाती है।उक्त परीक्षा को पास करने के पश्चात ही उच्च न्यायालय में आधिकारिक रूप से प्रैक्टिस की जा सकती है।यह बहुत कठिन परीक्षा होती है और इसमें 2,3% लोग ही पास कर पाते है। शिवम ने इस परीक्षा में टॉप कर साबित कर दिया कि वो देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के जिले से है। शिवम के पिता इंजीनियर प्रमोद ने बताया कि शिवम की प्रारंभिक शिक्षा सेंट गोगेर्ज़ कॉलेज,मंसूरी,बोस्को पब्लिक स्कूल, दिल्ली से बारहवीं तथा देश के नामी संस्थान क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगळूरू से बी बी ए एवं एल एल बी की डिग्री प्राप्त किया।वर्तमान में शिवम एडिशनल एडवोकेट जेनरल पुष्कर नारायण शाही के साथ काम कर रहे है। शिवम क्रिकेट भी अच्छा खेलते है और उन्होंने कई बार अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व भी किया है।शिवम के बाबा स्वर्गीय भूपनारायण सिंह बिहार सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर थे और उनके बडे भाई राजीव रंजन राजू सिवान ब्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता है और सिवान जिला अधिवक्ता संघ के सचिव भी रह चुके है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed