सीवान : सुधा मिल्क का हुआ उद्घाटन।

हसनपुरा भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव आज रघुनाथपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चांप स्थित दूबे बाबा की मार्किट में रामाकांत दूबे जी के नये सुधा मिल्क स्टोर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किये। साथ में भाजयुमो कार्यालय प्रभारी अभय शुक्ला जी,मंडल अध्यक्ष गूड्डू यादव जी एवं स्थानीय ग्रामीण जनता,युवा साथीगण उपस्थित रहें। जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव ने बताया कि दस वर्ष पूर्व सांसद श्री ओमप्रकाश यादव की नीति का परिणाम है कि आज सीवान का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। ग्रामीण शहरों में छोटे-छोटे व्यपारी बेखौफ होकर व्यपार शुरू कर रहे हैं। शायद इस बदलाव की कुछ लोग कल्पना नहीं कर सकतें है,परन्तु सत्य तो सत्य होता है। जहां शांति स्थापित होगी,वहीं विकास की कल्पना किया जा सकता है। हैप्पी यादव लगातार रघुनाथपुर विधानसभा की जनता के अपराध और अपराधी से मुक्त कर विकसित व समृद्ध रघुनाथपुर विधानसभा बनानी की पहल कर रहे है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed