हथुआ आ रहे हैं राज्यपाल, गोपेश्वर कॉलेज का होगा कायाकल्प

हथुआ में राज्यपाल के आगमन की तैयारी जोरों पर

सुनील कुमार मिश्र.हथुआ/गोपालगंज। गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ में राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन के कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं, कॉलेज प्रशासन व हथुआ राज कर्मियों में उत्साह का माहौल है। वहीं स्थानीय लोग भी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। महामहिम 28 फरवरी को गोपेश्वर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां वे कॉलेज के भूमिदाता हथुआ राज के पूर्व महाराजा गोपेश्वर प्रसाद साही की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक इंपीरियल पब्लिक स्कूल  ग्रुप के निदेशक संजय कुंवर ने बताया कि  राज्यपाल के आगमन को लेकर कॉलेज की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में प्रतिमा के समीप भी सभा मंच बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। कॉलेज से सटे राज पैलेस में भी तैयारियां चल रही हैं। कॉलेज की ओर स्थित पैलेस की चहारदीवारी की मरमती व रंग-रोगन कार्य भी चल रहा है। श्री कुंवर ने बताया कि राज्यपाल राज पैलेस के परिसर में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। पैलेस के परिसर में ही इंपीरियल पब्लिक स्कूल के बच्चें झांकी प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद राज्यपाल पैलेस के पश्चिम स्थित विशेष गेट से कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे। पैलेस से कॉलेज तक के रास्ते में इंपीरियल व महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं विशेष सम्मान के साथ राज्यपाल का स्वागत करेंगे। कॉलेज परिसर में राज्यपाल सीधे प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर 12.30 पर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद बगल में स्थित सभा स्थल पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों , जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में हथुआ राज के महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही, महारानी पूनम साही, युवराज कौस्तुभ मणि प्रताप साही, युवरानी विदिशा साही, राजकुमारी आद्या चिन्मयी साही भी भाग लेंगे।
राज्यपाल के आगमन से बढ़ी उम्मीदें 

जिले के किसी कॉलेज में पहली बार राज्यपाल सह कुलाधिपति आ रहे हैं। ऐसे में गोपेश्वर महाविद्यालय परिवार व हथुआ वासियों की भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। लोगों को कॉलेज के कायाकल्प होने की उम्मीदें जग गयी है। कॉलेज प्रशासन भी इस कार्यक्रम के बहाने अपनी मांगों को राज्यपाल तक पहुंचाने की तैयारी में जुट गया है। कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई, रोजगार परक विषयों में पढ़ाई सहित विकास संबंधित अन्य मांगों के संबंध में एक मांग पत्र राज्यपाल को सौंपने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों को ऐसी उम्मीद है कि प्रतिमा अनावरण के क्रम में राज्यपाल की नजर इस ग्रामीण क्षेत्र के ऐतिहासिक कॉलेज की वर्तमान दुर्दशा पर पड़े और लगे हाथ महामहिम द्वारा कॉलेज के हित में कोई बड़ी घोषणा मंच से ही हो जाए, जो हथुआ के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित हो।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com