हथुआ के शराबियों पर क्रेजी रोमियों का कहर, एक महीने में कई मरें!

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. हथुआ. इन दिनों गोपालगंज के हथुआ में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है. शराब के इसी अवैध बिक्री के कारण क्रेजी रोमियो नाम का एक विस्की जहर बन कर लोगों की जान ले रहा है. हथुआ में पिछले एक महीने के आसपास के विभिन्न गांवों में करीब सात आठ लोगों की मौत हुई हैं.पास पडोस के लोगों का कहना है कि ये सभी लोग पिछले एक महीने से क्रेजी रोमियो नाम का शराब का सेवन कर रहे थे. स्थानीय शराबी क्रेजी रोमियों को सहज भाषा में कलेजी नाम से मांगते हैं. मौत का ताजा मामला हथुआ के नयागांव के रहने वाले सुभाष यादव नाम के युवक का है. उसकी कल मौत हो गई. कई लोगों का कहना सुभाष पिछले एक महीने से क्रेजी रोमियों शराब का सेवन कर रहा था.बताया जा रहा है कि क्रेजी रोमियो नाम का शराब संभवत अरुणाचलप्रदेश से आ रहा है, जो काफी सस्ते में तस्करों को प्राप्त हो रही है. तस्कर से दूसरे शराब की तुलना में सौ रुपए कम में बेच रहे हैं. इसलिए इसकी बडी मात्रा में खपत है.

« गोपालगंज में लडकी को मारा धाका, पब्लिक ने बाइक सवार को बनाया बंधक, लडकी गोरखपुर रेफर (Previous News)
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed