बिहार किसानों का हाल देखिए…

बिहार किसानों का हाल देखिए…
पुष्य मित्र
ये तस्वीरें नालंदा जिले के नूर सराय की हैं। कल जब वहां के सब्जी किसानों को उनके कद्दू की सही कीमत नहीं मिली तो उन्होंने सड़क पर कद्दू फेंक कर जाम लगा दिया। किसानों का कहना था कि पिछले दस दिनों से यही हाल है। कद्दू की कीमत एक रुपये किलो के आसपास मिल रही है। जबकि इससे डेढ़ गुना तो इन्हें बाजार तक लाने में खर्च हो जा रहा है। सरकार की तरफ से खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है, वे क्या करें।
दरअसल नालंदा का इलाका सब्जियों की खेती के लिए मशहूर है। यहां के किसान छोटी छोटी जोत पर बम्पर उत्पादन करते हैं। मगर पिछले कुछ वक्त से इन्हें लागत के अनुरूप दाम नहीं मिल रहा। सीधे सरकार को भी दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि बिहार में तो अभी तक धान की सरकारी खरीद की व्यवस्था भी मुकम्मल नहीं हो पाई है, सब्जी की खरीद तो बहुत दूर की बात है।
मगर खेती का रकबा निर्धारण का काम सरकार का ही है। अगर हर साल इस मसले पर ढंग से काम हो और सरकार किसानों को सलाह दे सके कि बाजार को देखते हुए उसे किस फसल की खेती करना चाहिये तो किसानों को ऐसी परेशानी नहीं होगी। पिछले दिनों मोकामा टाल के दलहन किसानों ने भी इस मसले पर आंदोलन किया था। मगर दिक्कत यह है कि इन आंदोलनों को न सरकार नोटिस में लेती है, न मीडिया।

(पत्रकार पुष्यमित्र के फेसबुक वॉल से साभार)






Comments are Closed

Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com