कोसी के बरगद

पुष्यमित्र

इस तस्वीर में तीन सज्जन हैं। दाहिनी तरफ बैठे सज्जन जो इनमें सबसे कम उम्र के हैं और शेष दोनों के भतीजे हैं 83 वर्ष के हैं। बाईं तरफ बैठे सज्जन 91 वर्ष के हैं। बीच में बैठे सज्जन जो अपने पनबट्टे को सुलझाने में व्यस्त हैं 97 साल के हैं।

सुपौल जिले के शिबनगर गांव के ये तीनों सज्जन आज भी सक्रिय हैं और अपने अध्यवसाय से अपने बच्चों के परिवार की भरपूर मदद कर रहे हैं। ये अपने परिवार पर भार नहीं, उनके लिए बड़ा सहारा बने हुए हैं। ऐसे में परिवार भी उन्हें माथे पर बिठा कर रख रहा है। इन दिनों ऐसी ही कई जिन्दा कहानियों से मिलना जुलना हो रहा है। #कोसीकेबरगद






Comments are Closed

Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com