बेगूसराय मे अपराध नियंत्रण के लिए ऑपरेशन CLEAN

जिलें के करीब-करीब सभी थानों मे चला बाईक चेकिंग अभियान
बाईक चेकिंग अभियान मे एक बाईक, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस किया बरामद मगर अपराधी फरार

बिहार कथा, बेगूसराय। बेगूसराय कार्यालय  हो जाओ होशियार अपराध करना बंद करो या जेल मे रहकर आराम करो । बेगूसराय मे जब से एसएसपी आदित्य कुमार ने अपना कार्यभार लिए जिलें मे अपराध का ग्राफ धड़ल्ले से बढ़ा । जहां अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा था बताते चलें कि सैकड़ों हत्या जिला मे हो चुका है । मगर बेगूसराय प्रशासन पूरी तरह फेल दिखी । मगर लगातार हत्या से बौखलाई बेगूसराय पुलिस ने अपराधियों पर अब नियंत्रण हेतु लगातार सधन चेकिंग लगाकर लगाऐंगा अपराध पर अंकुश । बताते चलें कि बाईक से अपराधियों का आना और गोलियां मारकर बाईक से बराबर फरार हो जाना छोटी बात हो गई । विदित हो कि छोटी-छोटी बातों  में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों की गुंडागर्दी रोकने के लिए कमर कस ली है । अब खाकी पूरी रौंब में है नजर आ रही है । बेगूसराय में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ‘CLEAN’ शुरू है. साफ कहें तो अपराधियों पर शामत आने वाली है.दरअसल शहर में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए बेगूसराय पुलिस जो कि पहले थके नजर आ रहें थे वो अब पूरी तरह अपराध रोकने के लिए कमर कस ली है । एसएसपी आदित्य कुमार खुद ही एक्शन में है.एसएसपी श्री कुमार ने जिला के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जो अपराधी बाईक से घटना कर फरार हो जातें हैं उन्हें सड़क से दूर रखने के लिए बुधवार को एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ अभियान सधन चेकिंग अभियान चलाया गया ।शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया . शहरी क्षेत्र के थानों के अलावा खातोंपुर चौक, पटेल चौक व हरहर महादेव थाने की पुलिस ने भी कई जगहों पर चेकिंग की. बाइक को रोक उसकी डिक्की की भी तलाशी ली जा रही थी. इधर तलाशी के दौरान डंडारी थाना ने पुल के पास तलाशी अभियान मे पुलिस ने एक पिस्टल एवं करतूत एवं बाइक बरामद किया । बताते चलें कि वही बाइक छोड़ अपराधी फरार होने मे सफल गया बेगूसराय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के आदेश पर बढ़ते अपराध व शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नगर थाना व मुफस्सिल थाना, रतनपुर ओपी, लाखों ओपी ,संघोल ओपी की पुलिस ने अलग अलग चौक चैराहों पर सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया. सभी जगहों पर वॉकी टॉकी से लैस थे जिला पुलिस । इस अभियान में ऐसे कोई अपराधी व शराब तस्कर पुलिस को नही मिले.कई बाइक बिना नंबर व ट्रिपलिंग लोडिंग पुलिस ने पकड़े जिसे बाद में फाइन काट कर छोड़ दिया गया। विदित हो कि पुलिस ने हेलमेट सवार बाइक चालकों को भी रोककर उसके कमर व डिक्की बैग की तलाशी ली. इधर नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस के निर्देश पर यह अभियान चला गया जो सुभाष चौक ,पटेल चौक ,पिपरा चौक ,हेमरा काली स्थान चौक, BP स्कूल चौक, विष्णुपुर चांदनी चौक, कपस्या चौक, ट्रैफिक चौक, आदि जगहों पर सघन बाइक चेकिंग चलाया गया है. इस अभियान में कोई विशेष उपलब्धि पुलिस के हाथ नही लगी है. रोजाना ऐसी सघन बाइक चेकिंग इलाके में की जाएगी । वहीं इस तरह जांच मे शहर वासियों ने भी भरपूर सहयोग दिया मगर कुछ लोगों ने प्रेस को बताए कि यही जिला पुलिस के द्वारा पहले से कड़ाई किया जाता तो शायद कुछ घटना कम घट सकती थी। जिला पुलिस के बारे मे ये जरूर कहते सुना गया देर आए मगर दुरूस्त आए।

Abhimanyu singh






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com