बेगुसराय में छह महीने में 70 मर्डर, मंत्री ने एसपी से कहा- जिला नहीं संभल रहा है तो घर जाए

आपराधियों का मचा कहर तो मंत्री विजय सिन्हा लेने लगे खबर
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. बेगुसराय. मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने रतनपुर ओपी क्षेत्र क्षेत्र के रतनपुर निवासी लड्डू लाल की हत्या दिन दहारे कर दिया और आपराधि अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है इस पर उबल कर बेगुसराय जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा पुलिस प्रशासन पर तंज़ कसते हुए कहा की अगर नहीं संभालता है जिला तो वो स्वयं चले जाएं ज्ञात हो की बेगुसराय जिले में पिछले छः माह में लगभग 70 हत्या जैसे संगीन घटनाओं को आपराधि अंजाम देकर फरार चल रहे हैं. बेगुसराय पुलिस अधीक्षक के द्वारा बार बार प्रयास के बाद भी आपराधि पुलिसिया ब्यबस्था को धत्ता दिखाते हुए शहर में “दिन हो या रात पिस्तौल से अपराधी करते हैं बात” जिसके कारण बेगुसराई में आम लोगो का जीना मुहल हो गया है. परन्तु आपराधिक घटना को अंजाम देते जा रहे है वही पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार पूछ जाने पर मंत्री के बयान के पर कहा की मुझे नहीं मालूम की मंत्री जी ने क्या बयान दिया है एक बार आपराधियों के तांडव को लेकर फिर से जनप्रतिनिधिओं ने खबर रखना चालू किया और पुलिस अधीक्षक से कहा जिला नहीं संभालता है तो अपने घर को जाएं.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com