हथुआ में जाली स्टाम्प पर बनता शपथ पत्र!

अनुमंडल में जाली स्टाम्प बिक्री का आरटीआई से हुआ खुलासा, जितना स्टॉप जारी हुए, उससे चार गुना स्टाम्प उपयोग कैसे?
गोपालगंज. हथुआ अनुमंडल में जाली टिकट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका खुलासा समाजिक कार्यकर्त्ता तथा उचकागांव के जग्रनाथा गांव के रहने वाले विशु कुमार के सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। जिला कोषागार पदाधिकारी ने विशु कुमार को जानकारी दी है कि हथुआ के तीन लाइसेंसी वेंडर विजय कुमार प्रसाद,आलोक कुमार सिंह तथा रमेश कुमार ने पिछले जनवरी से अगस्त माह तक मात्र 2864 सेटों में स्टाम्प टिकट का उठाव किया है। यानी कुल 2864 शपथ पत्र के लिए यह टिकट पर्याप्त है। जबकि पिछले जनवरी माह से अगस्त तक केवल कार्यपालक दण्डाधिकारी अनिल कुमार सिंह के न्यायालय से 8728 शपथ पत्र निर्गत किए गए हैं। इसके अलावे तीन नोटरी पब्लिक के यहां से हजारों शपथ पत्र निर्गत किए गए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बाकी टिकट कहां से आए? इससे यह स्पष्ट होता है कि बाकी जो भी शपथ पत्र निर्गत किए गए हैं, उसमें जाली स्टाम्प टिकट का प्रयोग किया गया है। सबसे आर्श्चय की बात यह है कि हथुआ अनुमंडल कार्यालय में जाली स्टाम्प टिकटों पर न्यायालय के सभी कार्य होते रहे। लेकिन पदाधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरटीआई एक्टिविस्ट विशु कुमार ने बताया कि हथुआ अनुमंडल कार्यालय में जाली स्टाम्प टिकटों का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। इसमें वेंडरों की मिलीभगत है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम प्रमोद कुमार राम ने बताया कि जाली स्टाम्प टिकट की बिक्री की जानकारी मिली है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही इसको लेकर छापेमारी भी की गयी है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्टाम्प वेंडरों पर भी निगरानी रखी जा रही है। इनपुट हिंदुस्तान से साभार






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com