गोपालगंज शिपू हत्याकांड: वार्ड पार्षद समेत छह पर एफआईआर, दो गिरफ्तार

गोपालगंज.शिपू हत्याकांड के मामले में नगर थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी शिपू के पिता व नगर थाने के बसडीला गांव निवासी सुदामा प्रसाद ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में शहर के सरेया वार्ड नंबर चार मोहल्ले के वार्ड पार्षद समेत छल लोगों को नामजद किया गया है। नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रवि प्रकाश उर्फ शिपू के पिता ने बंजारी मोड़ स्थित सिंहासीनी पेट्रोल पंप के मैनेजर गुड्डू सिंह, सहायक मैनेजर ओमप्रकाश सिंह, ऑपरेटर संजय सिंह, नोजल मैन सत्येन्द्र यादव, बसडीला का सरफराज व वार्ड पार्षद राजेन्द्र कुमार को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में सरफराज व वार्ड पार्षद राजेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दर्ज प्राथमिकी में शिपू के पिता सुदामा प्रसाद ने साजिश के तहत बेटे की हत्या गोली मार कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि हत्या में शामिल लोगों ने गोली मार कर उनके बेटे को मौत के घाट उतारा है।
स्पेशल टीम कर रही छापेमारी
शिपू की हत्या के मामले में नामजद कि गए छह आरोपितों में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कांड में फरार चल रहा कांड का मुख्य आरोपित गुड्डू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजय सिंह व सत्येन्द्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है। नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि स्पेशल टीम बनाकर फरार आरोपितों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द से जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोपालगंज : दारू की पार्टी में मार्बल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, रात में चल रही थी शराब पार्टी






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com