पटना में भूमाफिया ने बेच दी शहंशाह शाहजहां के रिश्तेदार की जमीन

पटना। शाहजहां के साढ़ू सैफ खां और बिहार के गर्वनर रहे नवाब जैनुद्दीन हैबतजंग की जमीन भूमाफिया ने बेच डाली। चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत झाऊगंज स्थित सैफ खां का मदरसा एवं बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमपुर स्थित हैबतजंग का मकबरा परिसर की कई बीघे जमीन बेच दी गई जिस पर अवैध निर्माण चल रहा था। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधीन इन संपत्तियों से जुड़े मामले की जांच के लिए बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, औकाफ कमेटी के अध्यक्ष गुरुवार को पहुंचे। वहां चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. इरशादुल्लाह ने अवैध रूप से जमीन बेचने एवं खरीदने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचना दी गई। अध्यक्ष मो. इरशादुल्लाह ने बताया कि इन दोनों संपत्तियों के मोतवल्ली यानी केयर टेकर औसाफ अहमद हैं। भू-माफिया के साथ साठगांठ कर वक्फ की ऐतिहासिक संपत्ति बेची गई है। बेचने और खरीदने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद खानकाह मुनएमिया मीतन घाट के सज्जादानशीं सह वक्फ बोर्ड के सदस्य सैयद शाह शमीम अहमद मुनएमी ने कहा कि झाऊगंज में मुगल बादशाह शाहजहां के साढ़ू सैफ खां की कई बीघे में मदरसा व मस्जिद है। इस परिसर की जमीन अवैध रूप से बेच दी गई है। शाहजहां की जिस पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल बना है, उन्हीं की बहन मल्लिका की मजार भी झाऊगंज में ही एक मकान के परिसर में है। इसे भी संरक्षित किए जाने की जरूरत है। वहीं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बाइपास थाना अन्तर्गत बेगमपुर में इस भूखंड पर एक दर्जन मकान का निर्माण हो रहा था। कई मकान बन चुके हेैं। निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इन दोनों संपत्तियों के मोतवल्ली औसाफ अहमद को मौके पर बुलाकर पूछताछ की गई है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जमीन बेचने एवं खरीदने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
साभार.जागरण






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com