जदयू में शोक की लहर, जदयू नेता की गोली मार अपराधियों ने की हत्या…

न्यूज़ डेस्क: महागठबंधन सरकार टूटने के बाद बिहार में एनडीए की सरकार है सरकार अपराध पर लगाम लगाने की लाख दावे कर रही है लेकिन अपराधी बेलगाम ही है । सत्ताधारी दल जदयू के एक नेता अपराधियों के आगे भेंट चढ़ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मार हत्या कर दी है ।
नालंदा जिला के नगरनौसा थानाक्षेत्र अंतर्गत बडीहा मार्ग पर सोमवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोराइपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी है. इस घटना के समय मृतक जदयू नेता सुबोध प्रसाद के साथ उनके व्यवसायी दोस्त उदय प्रसाद भी थे जो इस घटना में बाल-बाल बाख गए. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इस हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. मृतक रोजाना की तरह सुबोध प्रसाद बाइक से दोस्त के साथ गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने काठी पुल के समीप हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक रोक दी और बिना कुछ कहे उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधियों ने जदयू नेता के सिर, कान और छाती में गोलियां मार दी जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गए ।
फायरिंग का आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. खून से लथपथ अध्यक्ष को आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई. गौरतलब कि मृतक जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य थे. थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इस घटना के बाद चश्मदीद दोस्त काफी सहमें हैं, इस कारण वह बदमाशों के संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दे पा रहे है ।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com