कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

*एनाएतुल्लाह “नन्हे”*
*बिहार कथा | सीवान*
सीवान के जिला परिषद सभागार में विश्व भोजपुरी परिषद्, नई दिल्ली एवं हिंदी साहित्य सम्मेलन सीवान इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 142 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम हुआ | संगोष्ठी का उद्घाटन निर्बल सहायता समिति मुंबई के अध्यक्ष आर एन यादव ने दीप प्रज्वलित कर की | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती संगीता चौधरी ने प्रेमचंद की व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साहित्यिक योगदानो की चर्चा की | इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप मे दिल्ली विश्वविद्यालय की व्याख्याता प्रोफेसर (डॉ.) सीमा शर्मा ने प्रेमचंद के जीवन एवं उनके द्वारा साहित्य पर की गई सेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद ने आम लोगों तक साहित्य को सरल रूप से पहुँचाया | जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पाटली पुत्र विश्व विद्यालय, पटना के सीनेट सदस्य तारिक जफर गनी ने अपने संबोधन में प्रेमचंद की विभिन्न कथाओं में विशेष कर ईदगाह कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने साहित्य को घर-घर तक पहुँचाने का काम किया | विश्व भोजपुरी परिषद् नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. जनार्दन सिंह, हिंदी साहित्य सम्मेलन सीवान इकाई के अध्यक्ष राजन कुमार, साहित्कार प्रो. अशोक प्रियम्बद ने भी उनके जीवन पर विस्तातपूर्वक प्रकाश डाला | कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) उमाशंकर साहू ने मंच व श्रोता के बीच कड़ी का काम किया | कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार डॉ. मन्नू राय ने आये हुए मेहमानों का स्वागत फूल-माला, बुके, सॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटों देकर किया और कहा कि कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर सीवान के कुछ ऐसे व्यक्तियों को समारोह में सम्मानित किया गया जो मुंशी प्रेमचन्द के संदेशों को सीवान में व्यावहारिक धरातल पर उतार रहे हैं | उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद ने अपनी लेखनी से समाज की विसंगतियों को उजागर किया और समाज के यथार्थ कलेवर को सामने लाया | सम्मानित किये गए लोगों में मुरलीधर शुक्ल, रश्मि कुमारी, डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, गणेश दत्त पाठक, डॉ अवधेश राय, सुश्री प्रज्ञा पुष्प आदि सामिल थे | कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बिहार, यूपी राज्यों के अलावा विदेश नेपाल से भी लोग पहुँचे हुए थे |






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com