ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ मोहम्मद खुर्शीद आलम दिया गया भावभीनी श्रद्धांजलि

: होटल अशोका में आयोजित सिवान ऑर्थोपेडिक्स क्लब द्वारा सिवान के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन एवं सिवान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की आकस्मिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा सभी हड्डी रोग डॉक्टरों द्वारा डॉ मोहम्मद खुर्शीद आलम के बेहतरीन कार्य एवं व्यवहार के लिए याद किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन सभा का आयोजन किया गया। डॉक्टर राम इकबाल गुप्ता ने बताया की डॉ मोहम्मद खुर्शीद आलम की आकस्मिक मृत्यु बहुत ही दुखद है। सिवान ऑर्थोपेडिक्स क्लब के प्रेजिडेंट डॉक्टर रामा जी चौधरी तथा सेक्रेटरी डॉ रामेश्वर कुमार के साथ साथ डॉ अभय कुमार, डॉक्टर संदीप चौहान, डॉक्टर फिरोज आलम, डॉ प्रकाश कुमार तथा डॉक्टर अरुण कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉक्टर संदीप चौहान ने घुटने के जोड़ में होने वाले दर्द तथा उसके बचाव की अत्याधुनिक उपाय पर साथी डॉक्टरों को जानकारी दी। डॉक्टर राम इकबाल गुप्ता ने 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित बोन एवं ज्वाइंट वीक में अपने साथी डॉक्टर खुर्शीद आलम के याद में आम जनमानस, पुलिस कर्मचारियों, छात्रों को जीवन रक्षक फर्स्ट एड एवं सीपीआर की ट्रेनिंग देने की बात बताएं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed