सिवान के प्रसिद्ध इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर नाज़ को अब्दुल कलाम यूथ लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित

बिहार के राजधानी पटना के श्री कृष्ण विज्ञान भवन के सभागार में निम्स इलैक्ट्रो होमिओपैथी कैंसर हॉस्पिटल एंड नाज फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर मो.इंतखाब परवेज (डॉ. नाज़) को भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न मिसाइल मैन अब्दुल एपीजे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 04 में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया ।इस आयोजित कार्यक्रम में बिहार के 38 जिले से प्रतिनिधित्व के रूप में समाजसेवी, कलाकार ,डॉक्टर्स भाग लिये ।साथ ही देश विदेश के युवाओं का आगमन रहा । वही सिवान से जिले के चर्चित कैंसर स्पेशलिस्ट इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर मोहम्मद इंतखाब परवेज(डॉ नाज़) को कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ।
डॉ मो. इंतखाब परवेज ने बताया इस कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 विज्ञान भवन पटना में प्राप्त होने पर मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा हैं । कहा कि कलाम साहब जैसे व्यक्ति शायद ही हमारे देशवासियों को मिल पायेगा इनके कार्य से देश के लोगों को प्रेणा लेना चाहिए। देश के हर कौने में पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब की पुण्यतिथि बड़े ही धूम धाम से मनाई गईं । और पटना के श्री कृष्ण विज्ञान भवन में कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड द्वारा सम्मना कार्यक्रम के आयोज में कौन कौन से समाजसेवी, डॉक्टर्स , इंजीनियर कलाकार, सभी क्षेत्र में काम करने वालो व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।इस तरह के कार्यक्रम से समाज मे काम करने वाले लोगो की हौसले बुलंद होंगे साथ ही समाज ऐसे लोगों के प्रति जागरूक होगी ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed