सिवान में बौराई सरयू नदी, उफान से उफान देख सहम रही पब्लिक

सिवान। सिवान के जिले के गुठनी, सिसवन और रघुनाथपुर समीप से प्रवाहित सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण क्षेत्र के किसान सहित ग्रामीण भयभीत हैं। दरौली और गुठनी में सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि सिसवन में कुछ कमी आई है लेकिन यहां खतरे से इन्कार नहीं किया गया है।
बाढ़ विभाग के अनुसार बीते गुरुवार को दरौली में सरयू का जलस्तर 61.130 मीटर मापा गया। यहां खतरे का निशान मात्र 60.82 मीटर निर्धारित किया गया है। वहीं सिसवन में सरयू का जलस्तर 57.280 मीटर मापा गया है। यहां खतरे का निशान 57.04 मीटर निर्धारित किया गया है। बाढ़ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 17 अगस्त को दरौली में सरयू का 61.060 मीटर मापा गया था, 18 को जलस्तर बढ़कर 61.1मीटर हो गया था। पिछले तीन दिनों में लगभग 30 से 40 सेमी की वृद्धि रोज हो रही है। वहीं सिसवन में 17 अगस्त को सरयू का जलस्तर 57.480 मीटर मापा गया था, जो 18 अगस्त को बढ़कर 57.50 मीटर हो गया था। निचले इलाकों में पानी घुसने से धान व अन्य खरीफ फसलों का भी काफी नुकसान हो रहा है। गुठनी प्रक्षेत्र के एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि गुठनी के सोनहुला से दरौली के करमहा तक 20 लोग तैनात किए गए हैं। सिसवन तक मजदूरों द्वारा बांध की निगरानी कराई जा रही है। वहीं गंगपुर सिसवन में पिछले पांच दिनों से नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज है लेकिन गुरुवार को सरयू नदी के जलस्तर मे हल्की कमी दर्ज की गई, लेकिन सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी .276 सेमी उपर है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed