जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बैंकों के साथ की बैठक

आज 01.30 बजे दिन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में सचिव,एन के प्रियदर्शी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में विशेषकर आगामी 10 जुलाई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु स्थानीय बैंको के प्रमुखों के साथ एक बैठक की।बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों से ऋण वाद तथा ऋण वसूली की निष्पादन पर विशेष बल दिया गया। सचिव ने बैंक कर्मियों को संबोधित करते है कहा कि ऋण वसूली के संबंध में बैंको को नियमो में शिथिलता लाने की आवस्यकता है जिससे वादों का निष्पादन भी हो और बैंको का बकाया ऋण भी वापस हो। सचिव महोदय ने कहा कि कोरोना को लेकर ब्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ा है। देश की अर्थ ब्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा है। अतः छोटे ऋण वसूली के लिये मानवीय पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिये। सचिव महोदय ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में बैंको का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने 10 जुलाई 2021 को हाइब्रिड मोड में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक कर्मियों से सहयोग मांगा। बैंक कर्मियों ने उक्त
आयोजन की सफलता हेतु हर संभव सहयोग देने का अस्वासन दिया। बैठक में वरीय बैंक अधिकारी नरेंद्र कुमार,भारतीय स्टेट बैंक के राकेश कुमार,सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के योगेंद्र प्रसाद सिंह,बंधन बैंक से मनीष कुमार,कैनरा बैंक से अरविंद कुमार,पंजाब नेशनल बैंक से बी के सिंह, इंडियन ओवरसीज बैंक से मनी प्रकाश सिंह,बैंक ऑफ इंडोए निशांत राज,इंडियन बैंक चंदन कुमार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विक्रम कुमार समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी रंजीत कुमार,बलवंत सिंह,सुनीति कुमारी,अतुल कुमार, जी प्रकाश प्रसाद उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed