जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने पारा विधिक स्वयंसेवको को दिया प्रशिक्षण

विधिक सेवा प्राधिकार भवन में सचिव,एन के प्रियदर्शी की अध्यक्षता में विधिक स्वयं सेवको की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में अगले माह 10 जुलाई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही साथ श्री प्रियदर्शी ने पारा विधिक स्वयंसेवको को प्रशिक्षित किया और लोक अदालत की कार्यशैली के संबंध में बताया गया तथा उन्हें लोक अदालत के संबंध में बैनर, साहित्य तथा पोस्टर प्रदान किया गया।स्वयं सेवकों को बताया गया कि वे आम जनो को कोरोना के संबंध में भी जागरूक करे और संक्रमण से बचने के बारे में लोगो को बतावे। 10 बजे से सचिव महोदय ने ब्यवहार न्यायालय के सारे कार्यालय लिपिकों के साथ बैठक किया।कार्यालय लिपिकों को निर्देशित किया गया कि सुलहनिय वादों को चिंहित कर दोनों पक्षो को सूचित किया जाय और नोटिस भी भेजी जाय। 11 बजे से सचिव की अध्यक्षता में स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारियों की बैठक हुई।इस बैठक में श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,एस डी ओ दूरभाष तथा माप तौल निरीक्षक उपास्थि हुए।श्री प्रियदर्शी ने उपस्थित पदधिकारियो से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वाद निष्पादन करने का आग्रह किया। अंत मे 01.30 बजे दिन में जिला जज अजित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक की गई। बैंको के प्रमुखों के साथ एक बैठक की।बैठक में उपस्थित ए डी जे प्रथम अखिलेश कुमार झा और सचिव डी एल एस ए ,एन के प्रियदर्शी ने बीमा कंपनियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा मोटर वाहन वाद का निष्पादन करे। बैठक में न्यू इंडिया अस्सुरेंस के अधिवक्ता इरशाद अहमद,ओरिएण्टल तथा नेशनल इन्शुरन्स के राजीव रंजन राजू,मुन्ना शर्मा,जय शंकर सिंह, रजनी रंजन त्रिवेदी समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मी रंजीत कुमार,बलवंत सिंह,सुनीति
कुमारी,अतुल कुमार, जय प्रकाश प्रसाद,रंजय कुमार, राम बाबू तथा अमरेश कुमार उपस्थित थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com