पैसेंजर्स कर रहे हैं ‘बाप रे बाप डकैत है रेलवे, रेलवे में गुपचुप तरीके से बढ़ा दिया किराया ‘

बैक डोर से बढ़ गया ट्रेनों का किराया, 105 की जगह देनेे पड़ रहे 135 रुपये

रेलवे ने बैक डोर से ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है।

जनरल बोगियों में चलने वाले आम यात्रियों को भी स्पेशल के नाम जेब ढीली करनी पड़ रही है। सोमवार से शुरू हुई गोरखपुर से लखनऊ छपरा इंटरसिटी में भी किराया बढ़ गया है। गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा में जनरल टिकट पर 30 रुपये अधिक लग रहा है।

गोरखपुर, जेएनएन से साभार। कोरोना काल में रेल यात्रा महंगी हो गई है। जनरल बोगियों में चलने वाले आम यात्रियों को भी स्पेशल के नाम जेब ढीली करनी पड़ रही है। सोमवार से शुरू हुई गोरखपुर से लखनऊ, मंडुआडीह और छपरा इंटरसिटी में भी किराया बढ़ गया है। गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा में जनरल टिकट पर भी 30 रुपये अधिक लग रहा है। वाराणसी की यात्रा में भी 15 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं।
105 की जगह 135 रुपये लग रहा जनरल का किराया, ढीली हो रही जेब
दरअसल, ट्रेनें स्पेशल के नाम पर ही चल रही हैं। सभी स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कोच ही लग रहे हैं। जिसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति है। ऐसे में इंटरसिटी ट्रेनों में भी लगने वाले जनरल बोगियों के टिकट भी आरक्षित बुक हो रहे हैं। रेलवे के काउंटरों पर आरक्षण के नाम पर सामान्य से 15 से 30 रुपये अधिक किराया देना पड़ रहा है। एजेंटों के यहां इंटरनेट से टिकट बुक कराने पर निर्धारित किराया से 40 से 50 रुपये अधिक लग जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने इंटरसिटी चलाकर स्थानीय लोगों की राह तो आसान बना दी है, लेकिन किराया से कोई समझौता नहीं किया है। जिसका असर आरक्षित टिकटों की बिक्री पर भी पड़ा है। पहले दिन चलीं इंटरसिटी की 30 से 40 फीसद सीटें खाली ही गईं। मंगलवार को चलने वाली गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी के एसी चेयरकार में 148 तथा टूएस (जनरल) में 1034 सीटें खाली थीं। गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी में भी एसी चेयरकार में 164 और टूएस में 1136 सीट खाली थीं। एक तो जानकारी का अभाव और ऊपर से बढ़ा हुआ किराया कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।
दो इंटरसिटी के जनरल टिकटों की स्थिति

02531 गोरखपुर- लखनऊ इंटरसिटी में सामान्य दिनों में जनरल का किराया 105 रुपये था, अब 135 रुपये देने पड़े हैं।

05103 गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी में सामान्य दिनों में जनरल का किराया 90 रुपये था, अब 105 रुपये देने पड़ रहे हैं।

रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर- मैलानी एक्सप्रेस को भी छह से 31 जनवरी तक चलाने की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन में भी आरक्षित श्रेणी के ही कोच लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। जनरल कोचों का टिकट भी आरक्षित ही बुक करना होगा।]






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com