भागलपुर : सुलतानगंज बाथ थाना का निरक्षण करने डिआईजी सुजीत कुमार दल बल के साथ पहुचे।अपराधियों पर नक्ल कशते हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्देशा दिए।

भागलपुर बाथ थान का निरक्षण करने डिआईजी सुजीत कुमार,एस एसपी नताशा गुडिया, डिएसपी निशार अहमद दल बल के साथ पहुचे।इस दौरान बाथ थाना निरक्षण किए निरक्षण कै दौरान बाथ थाना अध्यक्ष मणिष कुमार को थाना परिसर को साफ सफाई एंव सोन्दर्य करण रखने का निर्देश दिए।साथ ही बाथ थाना के विभिन्न कांडों के कागजात देखते हुए।अपराधियों की धडपकड करने का निर्देश दिए।इस दौरान डिआईजी सुजीत कुमार ने मिडिया को बताया कि अपराधियों पर नकल कशते हुए धडपकड का निर्देश दिए गए। बाथ थाना को साफ सफाई एंव सोर्दय करण का निर्देश दिए। साथ ही मिडिया के सवाल पर बिहपुर ईजिनियर शैलेंद्र को धमकी के मामले मे बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।। इस दौरान सुलतानगंज थाना सरकिल ईस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर,एंव कई पुलिस बल मौजुद थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed