समस्तीपुर : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह।

बिहार राज्य किसान समन्वय संघर्ष समिति , समस्तीपुर के द्वारा शहर के स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक परिसर में अमर स्वंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी “जयंती समारोह” बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गयी l कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेताजी को नमन किया । नेता जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने आजादी के लड़ाई में देश के प्रति उनके अहम योगदान को याद किया। अध्यक्षता भाकपा किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र महतो तथा संचालन माकपा किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव सत्यनारायण सिंह ने की l वक्ताओं ने कहा कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ यह केवल एक नारा नहीं था। इस नारे ने भारत में राष्ट्रभक्ति का ज्वार पैदा किया, जो भारत की स्वतंत्रता का बहुत बड़ा आधार भी बना। इस नारे को भारत में ही नहीं बल्कि समस्त भू मंडल पर प्रवाहित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस वह नाम है जो शहीद देशभक्तों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है। सुभाष चंद्र बोस की वीरता की गाथा भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुनाई देती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कथनी और करनी में गजब की समानता थी। वे जो कहते थे, उसे करके भी दिखाते थे। सुभाष चंद्र बोस की लोकप्रियता इतनी अधिक थी कि भारत के लोग उन्हें प्यार से ‘नेताजी’ कहते थे। उनके व्यक्तित्व एवं वाणी में एक ओज एवं आकर्षण था। उनके हृदय में राष्ट्र के लिये मर मिटने की चाह थी। उन्होंने आम भारतीय के हदय में इसी चाह की अलख जगा दी। नेताजी के हर कदम से अंग्रेज सरकार घबराती थी l जयंती समारोह को भाकपा किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र महतो , भाकपा के वरीय नेता बैद्यनाथ ठाकुर , भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना , भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश राय, माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो , माकपा किसान सभा के जिला संयुक्त मंत्री सत्यनारायण सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , जिला राजद नेता राजेन्द्र राम , माकपा के अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, भाकपा नेता सुधीर कुमार देव , माकपा नेता जयशंकर ठाकुर , रघुनाथ राय, सुखदेव राय, रामसागर पासवान , रामप्रकाश यादव , कृष्ण कुमार सिन्हा, अनिल कुमार राय, भाकपा नेता शत्रुध्न प्रसाद पंजी , रामऔतार ठाकुर , देवेन्द्र सिंह , बी. सिंह , रंजीत कुमार रम्भू , संदीप कुमार आदि मौजूद थे l






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com