मजबूत विजन के साथ जनता के बीच जा रहे हैं आसिफ गफूर

बिहार कथा, संवाददाता. गोपालगंज. गोपालगंज में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ गफूर ने क्षेत्र में धुंआधार दौरे के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गोपागलंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क के दौरान यह महसूस हो रहा है कि वर्षों से अनेक गांवों की सुध नहीं ली गई है. जिम्मेदार लोग जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने से मुंह मोडते रहे हैं. किसान परेशान है. जनता बाढ की त्रासदी झेलती है. युवाओं में बेरोजगारी को लेकर भारी आक्रोश है. ये सब मिल कर पूरी सत्ता सिस्टम को बदलना चाहते हैं.
आसिफ गफूर ने कहा कि उनके पास काम करने के लिए एक मजबूत विज़न है. बस सेवा का एक मौका चाहिए. उनके दादा बिहार के मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर ने गोपालगंज के साथ बिहार की सेवा की. अनेक विरोध और राजनीतिक गतिरोध के बाद भी गोपालगंज जिले का गठन करवाया जिससे सारण के इस पिछडे क्षेत्र की बदहाली दूर हो सके.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed