सीवान : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा मास्क का वितरण किया गया

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 1000 मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ अस्पताल मोड़ से प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ किया गया । जरूरतमंद लोगों के बीच अस्पताल रोड ,के पास मास्क का वितरण किया गया । सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा ,युद्ध और महामारी में रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा के लिये संकल्पित है। कोरोना काल मे रेड क्रॉस ने पूरे जिले में आम लोगों के बीच ,मास्क के वितरण के साथ लोगो को जागरूक भी किया है।रेड क्रॉस ने उन सारे लोगो को जो दुरूह परिस्थिति में कार्य कर रहे है जैसे कोरोना के फ्रंटलाइन वारियर पत्रकारों को फेस शील्ड ओर मास्क का वितरण किया है।रेडक्रास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिये सचिव एवं प्रबंध सचिव समेत प्रबंध समिति के सदस्य श्याम सुंदर सोमानी ,सुनील कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, डॉक्टर सी बी मिश्रा ,ओम प्रकाश मिश्रा, अजय कुमार पांडे ,राजीव रंजन राजू ,विनोद कुमार सिंह तथा रेड क्रॉस कर्मी रियाजुद्दीन अनवर तथा विरेंद्र पांडेय उपस्थित थे
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed