सिवान : कॉपरेटिव बैंक के चार्टर्ड अकाउंटेंट पुष्कर संदिग्ध अवस्था मे फैन से शव लटकता मिला

पुष्कर सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक, सिवान के लगभग 10 15 सालों से चार्टर्ड अककॉउंटेंट थे। आज 11.30 बजे पुष्कर बैंक कर्मियों की मदत से किसी भी प्रकार बाहर से घुसकर दरवाज़ा खोला गया।मकान मालिक हृदेस्वर पांडेय ओर अन्य उपस्थित लोगों ने पुष्कर को फैन में लटका पाया। महादेव ओ पी को इस कि सूचना दी गई।पुष्कर मूलतः छपरा के माझी प्रखंड के नरवन गांव के रहने वाले है। परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है। वे इस मकान में लगभग 10 वर्षोंसे रह रहे थे। 11 बजे कोई बैंक का कर्मचारी उनसे मिलने आया लेकिन आवाज़ देने बहुत आवाज़ देने पर दरवाज़ा नही खुला। तक मकान मालिक और अन्य लोगो की उपस्थिति में उस फ्लैट की खिड़की बैंक कर्मी द्वारा बाहरी दीवाल से चढ़ कर खोली गई ।जब लोगो ने पुष्कर के कमरे में प्रवेश किया तो पुष्कर को कुर्सी के सहारे फैन से लटकता पाया। कूलर ओर टी वी चल रहा है।पुष्कर बहुत ब्यवहारिक,मृदुभाषी और हॅसमुख थे इसीलिये परिजन या मुहल्ले वासी इसे आत्म हत्या मानने को तैयार नही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed