अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
विशेष संवाददाता, बिहार कथा. पटना. यह भाजपा की खासियत है कि वह अपना भले ही कितना नुकसान करा लें लेकिन अपने सहयोगी दोस्तों को नुकसान नहीं होने देती है.

जनक राम गोपालगंज के पूर्व सांसद व भाजपा के बिहार प्रदेश के महामंत्री हैं। File Photo
यह कहना है कि गोपालगंज के पूर्व सांसद व भाजपा के बिहार प्रदेश के महामंत्री जनक राम का. आयोध्या में श्रीराममंदिर निर्माण के शिलान्यास से उपजे महौल पर जनक राम से बिहार कथा कि यह बातचीत हो रही थी कि क्या अब पार्टी अपने दम पर बिहार चुनाव लडेगी, इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टियों की तरह दगाबाज नहीं है. इसलिए बिहार में चुनाव नीतीश कुमार के साथ भाजपा जदयु गठबंधन में ही होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों की राजनीति करती हैं. वह जो कहती है करती हैं. भले वादा निभाने में परिस्थितियों के कारण देरी हुई हो, लेकिन भाजपा ने राम मंदिर निर्माण कराने का जनता से किया अपना वादा पूरा किया है. यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मजबूती से आगे बढ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सशक्त कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने के कारण ही भारतीय जनता पार्टी के प्रति हर पीढी के लोगों में आकर्षण बढा है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की खासियत है कि वह अपना भले ही कितना नुकसान करा लें लेकिन अपने सहयोगी दोस्तों को नुकसान नहीं होने देती है.
Related News

DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed