सीवान : 12 वर्षीय बालक की दीवार गिरने से मौत व दुसरा घायल।

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार से कुछ ही दूरी पर पिपरा गाॅव में रविवार के दिन एक दीवार गिर ने कारण उसमें दीवार से दबकर एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जब की उसके साथ खेल रहा है एक बच्चा घायल हो गया.मृतक पिपरा गाॅव निवासी तारकेश्वर माली का 12 वर्षीय पुत्र राजदीप माली बताया जा रहा है वही राजदीप अपने छोटे भाई आर्यन के साथ अपनी छत पर खेल रहा था उसी दौरान एक बंदर आया और दीवाल पर धक्का दिया जिसे कारण दीवार गिर गया और उसी में राजदीप दब गया जिसे कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई वह इसका छोटे भाई आर्यन को भी हल्की चोट आई है जिसका इलाज नजदीक के किसी निजी अस्पताल में कराया गया. गाँव के लोगों ने बताया कि मृतक का परिवार काफी गरीब है मृतक के पिता ठेला खोमचा लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सभी घटना की वजह जानने लगे व लोगों द्वारा सूचना प्रशासन को दी गई सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना के बाद स्थानीय मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 की राशि प्रदान की गई इधर राजदीप के मौत के बाद घर परिवार में मातम पसरा हुआ है वही उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी बीडीओ सह सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजन को सामाजिक सुरक्षा के तहत ₹20000 और आपदा के खिलाफ ₹400000 की राशि प्रदान की जाएगी,इस घटना से पुरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed