‘गूंगा हैं विधायक रामसेवक, विकास का कोई एजेंडा भी नहीं’

हथुआ विधायक को दलित ओबीसी जनजारण संघ ने सवालों से घेरा
15 साल में बिहार विधानसभा में नहीं उठाए हथुआ के विकास के लिए एक भी सवाल
संवाददाता. हथुआ. गोपालगंज जिले के हथुआ विधानसभा में रामसेवक सिंह पिछले 15 साल से विधायक हैं और अब तो मंत्री हैं, इसके बाद भी इन्होंने हथुआ के चहुंमुखी विकास के लिए कुछ ऐसा नहीं किया जो पब्लिक की जुबान पर हो. यह कहते हुए दलित ओबीसी जनजागरण संघ के संयोजक संजय स्वदेश ने विधायक रामसेवक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सवाल किया कि क्या विधायक यह बताएं कि कि पिछले 15 साल में इन्होंने हथुआ में विकास के लिए किस बेहतरीन परियोजना के लिए विधानसभा में कोई सवाल उठाएं हो. यह विधानसभा में हथुआ के विकास के लिए जनता की अवाज बनने के बजाय गूंगे बने रहे. आज बहुत सारी चीजें ट्रॉसपरेंट हैं. विधानसभा की वेबसाइट पर इनके नाम पर ऐसा रिकार्ड नहीं मिलता है जो हथुआ के लिए इन्होंने अपनी बात रखी हो.
कुर्सी छोड युवा को आगे करें विधायक
संघ के संयोजक संजय स्वदेश स्वदेश ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही यह गांव गांव में लोगों ने जनसपंर्क कर फिर से विधानसभा में जाना चाहते हैं, लेकिन इन्हें पिछले 15 साल की असफलता को देख कर खुद ही टिकट नहीं लेना चाहिए और किसी युवा नेतृत्व को आगे करनी चाहिए. लेकिन विधायक कुर्सी के लोभी हैं, इसलिए ऐसा इनसे अपेक्षा नहीं की जा सकती है.
विकास के नाम पर इस तरह किया धोखा
संजय ने कहा कि विधायक रामसेवक सिंह ने विधानसभा में केवल वही कार्य करवाये जो हर विधायक अपने विधायक निधि से करवा सकता है. कोई बडी परियोजना लाने में यह पूरी तरह से असफल रहे हैं. इन्होंने हथुआ के साथ धोखा किया है. यहां पहले से स्थापित अनेक शिक्षिण संस्थान जैसे सैनिक स्कूल, आईटीआई, संस्कृति महाविद्यालय हथुआ से स्थानांतरित होकर दूसरे विधानसभा में जाने की स्थिति में हैं.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed