हथुआ में एसबीआई कर्मियों ने दिखलायी दरियादिली
दलित बस्तियों में पहुंच कर किया राहत सामग्री का वितरण
अपने निजी कोष से 100 परिवारों को पहुंचाया लाभ
बिहारकथा, गोपालगंज। हथुआ एसबीआई शाखा के कर्मियों ने गुरुवार को अपने पोषक क्षेत्र के 100 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया । शाखा प्रबंधक रोहित कुमार बाला के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए पोषक क्षेत्र के हथुआ गांव ,हथुआ टैक्सी स्टैंड ,रतनचक व सबेया में चिन्हित जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक कर्मियों ने द्वारा अपने निजी कोष से अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर बैंककर्मी चंदन कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र यादव, राजेश कुमार, पवन कुमार, हर्षितोष भट्टाचार्य सहित हृदया तिवारी,हरेराम सिंह,बबलू कुमार,बजरंगी थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed