पूरे एरिया में जमा था टकला का खौफ, लिपि सिंह के आगे नहीं चली इसकी चलाकी

बिहार कथा, बाढ. दो वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात टकला को बाढ़ पुलिस ने ASP लिपी सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल सहायक पुलिस अधीक्षक को टकला के बाढ़ क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना में लगे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। ज्ञात हो पूरे एरिया में टकला बदमाश का खौफ जमा हुआ था. वह पुलिस के गिरफ्त में आ ही नहीं रहा था, लेकिन लिपि सिंह के आगे नहीं इसकी सारी चलाकी फेल हो गई और ये अपने कार में ही धरा रह गया.
ASP ने तत्काल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीत कुमार को घेराबंदी कर उक्त अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस की घेराबंदी देख अपराधी स्विफ्ट गाड़ी से भागना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत और लुका छिपी के बाद आखिर बाढ़ पुलिस ने उसे दबोच लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराधी पर एक दर्जन संगीन मुक़दमे दर्ज हैं जिसमे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर फायरिंग कर जानलेवा हमला भी शामिल है।
कुख्यात अपराधी टकला देसी कट्टा और गोली के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में पकड़ा गया और इस तरह पुलिस की सतर्कता से कोई अनहोनी घटित होने से रह गई तो साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे एक कुख्यात भी सलाखों के पीछे पहुँच गया।
(पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट)
… …. …. …. …. … … ……
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed