पाकिस्तानी लड़की के चक्कर में उलझ कर गद्दार बना बिहार का जवान !

Facebook पर खूबसूरत ISI एजेंट के जाल में फंसा सैनिक, पाकिस्‍तान को लीक कर दी गोपनीय रिपोर्ट
पटना [जेएनएन से साभार]। पाकिस्‍तानी खुफिया संगठन आइएसआइ (ISI) ने बिहार के दानापुर में पदस्‍थापित एक आर्मी जवान को हनी ट्रैप (Honey Trap) पर उससे गोपनीय जानकारियां हासिल कर लीं। इसका खुलासा होने के बाद सैनिक को मुख्‍यालय से हटा कर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (Court of Inquiry) की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार और झारखंड सब एरिया मुख्यालय (दानापुर) में तैनात एक सैनिक द्वारा आइएसआइ एजेंट के संपर्क में आकर सेना की गोपनीय रिपोर्ट (Confidential Report) पाकिस्‍तान के लिए लीक करने का मामला प्रकाश में आया है। सेना द्वारा सैनिक के विरुद्ध कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू की जा रही है। तत्काल सैनिक को सब एरिया मुख्यालय से हटा दिया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट (Intelligence Unit) ने सैनिक से पूछताछ भी की है।
महिला आइएसआइ एजेंट से फेसबुक पर हुआ संपर्क
सूत्रों के मुताबिक सब एरिया मुख्यालय में डिप्टी जेसीओ (Deputy JCO) के रनर पद पर तैनात सुरजीत सिंह (Surjeet Singh)  का फेसबुक (Facebook) के माध्यम से झारखंड (Jharkhand) की एक महिला से संपर्क हुआ था। वह महिला आइएसआइ की एजेंट थी। जांच के दौरान सुरजीत सिंह के मोबाइल को खंगाला गया तब कॉल डिटेल (Call Detail) में महिला से लगातार बातचीत का रिकॉर्ड मिला। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उसे मुख्यालय से हटा दिया।






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com